Loksabha Election: चुनावी नतीजों से पहले पीएम मोदी का देश के नाम संदेश, ध्यान साधना के अनुभव साझा किए

Loksabha Election: चुनावी नतीजों से पहले पीएम मोदी का देश के नाम संदेश, ध्यान साधना के अनुभव साझा किए
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब इम्तिहान की बारी है। चुनावी नतीजें चार जून को आएंगे। इसी दिन स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार किसकी सरकार। वहीं इससे पहले दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बता दें कि अरुणाचल में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 46 सीटें जीती है। वहीं कांग्रेस को एक और अन्य को 13 सीटों पर जीत मिली है। बात करें अगर सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजों की तो राज्य में एसकेएम को 31,एसडीएफ को 1 सीटों पर जीत मिली है। इसी बीच पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में किए ध्यान साधना के अनुभव साझा किए हैं।
क्या बोले पीएम मोदी ?
पीएम ने कहा कि लोकतंत्र की जननी यानी भारत में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव लोकसभा चुनाव संपन्न हो रहा है। मेरा मन बहुत सारे अनुभवों और भावनाओं से भरा हुआ है। मैं अपने भीतर असीम ऊर्जा का प्रवाह महसूस कर रहा हूं। 2024 का लोकसभा चुनाव अमृत काल का पहला चुनाव है। मैंने कुछ महीने पहले 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की भूमि मेरठ से अपना प्रचार अभियान शुरु किया था। तब से मैंने देशभर की खूब यात्रा की है। इन चुनावों की अंतिम रैली मुझे गुरुओं की भूमि और संत रविदास जी से जुड़ी पंजाब के होशियारपुर ले गई। उसके बाद मैं अपने मां भारती के चरणों में कन्याकुमारी का रुख किया।
राजनीतिक हमले हुए ध्वस्त
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह स्वाभाविक है कि चुनावों का उत्साह मेरे लिए दिल और दिमाग में गूंज रहा है। रैलियों और रोड शो में जनता की भीड़ मेरी आंखों के सामने आई। हमारी नारी शक्ति का आशीर्वाद, भरोसा स्नेह, ये सब बहुत ही विनम्र अनुभव था। मेरी आंखे नम हो रही थी। मैं साधना में प्रवेश कर गया और फिर गरामागरम राजनीतिक बहसें, आरोपों की आवाजें और शब्द जो एक चुनाव की खासियत हैं। ये सब एक शून्य काल में विलीन हो गए। मेरे भीतर एक वैराग्य की भावना पनपने लगी। मेरा मन बाहरी दुनिया से पूरी तरह से अलग हो गया है।
ये भी पढ़ेः Indigo Bomb Threat: इंडिगो-अकासा फ्लाइट में बम की सूचना, विमान ने 2 घंटे की देरी से भरी उड़ान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप