तेलंगना में सामने आया किडनैपिंग प्रेम, जानें क्या है पूरी वारदात

तेलंगना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बार फिर से रिशतों की गहराई और इंसानियत शर्मसार हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगना की एक बेटी को खाड़ी देश में रहने वाले एक लड़के से प्यार हो गया, लेकिन जब शादी की बात सामने आई तो भारतीय समाज की बहुत बड़ी समस्या जातिवाद सामने आयी और बताया तो ये भी जा रहा है कि लड़की पिता के खिलाफ शादी करना चाहती थी, और कई बार भागने की भी सोची है, लेकिन उनके मकसद पर पानी फिर गया।
नाट्कीय अंदाज में प्रेमी ने प्रेमिका को घर से भगाया
कहते है सोशल मीडिया की ताकत के आगे बड़े से बड़ा शातिर खिलाड़ी भी अंत में पकड़ा ही जाता है, ऐसा ही हुआ कुछ इस मामले में दरअसल मिली जानकारी के हिसाब से लड़का , लड़की को बदमाश बनकर किडनैप करने के लिए आया था, हालांकि वो उस मकसद में कामयाब भी हो गया लेकिन उसकी ये काली करतूत सी-सी-टीवी फोटेज में साफ तरह से कैद हो गई, फिर क्या था पूरा मामला समाज के आगे आगया, खबर तो ये भी है कि लड़का कई अपराधिक मामलों से भी घिरा हुआ था, लेकिन फिर भी लड़की को उससे सच्चे प्रेम था।
आशचर्य की बात ये रही कि लड़की ने जो दलील दी उसे सुन कर आप भी गहरी सोंच में पड़ जाएंगे, दरअसल लड़की का ये भी कहना है कि उसे खुद भी कुछ भी नहीं पता था, उसे तो लगा कि उसे किसी अंजान मवालियों ने किडनैप कर लिया है, लेकिन फोटेज में साफ दिख रहा है कि प्रेमिका शादी वाले गहने और कपड़े पहने थी,इससे शक की सूई लड़की के साथ मिले होने पर गिर गई जाती है। जानकारी के अनुसार ईइसी दौरान दोनों ने बिना किसी बड़े की इजाजत के बिना शादी रचा ली है।