लेफ्टिस्टो पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोलीं- ‘विकिपीडिया को हाईजैक कर लिया है’

फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। एक्ट्रेस हमेशा ही सोशल मीडिया पर मुखर होकर अपनी राय रखती रही हैं। अब कंगना रनौत विकिपीडिया पर अपनी गलत जानकारी होने से खफा नजर आई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी बताया है कि विकिपीडिया पर उनको लेकर कई जानकारी गलत है और इस प्लेटफॉर्म को लेफ्टिस्टों ने हाईजैक कर लिया है।
कंगना रनौत ने लिखा, “विकिपीडिया को लेफ्टिस्टों ने पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है। मेरे बारे में ज्यादातर जानकारी जैसे, मेरा जन्मदिन, मेरी हाईट, मेरा बैक्ग्राउंड, ये चीज़ें पूरी से गलत हैं…इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम इसे कितनी बार ठीक करें, ये फिर से गलत हो ही जाता है।”
कब है कंगना का बर्थडे?
कंगना रनौत ने बताया कि कई लोग 20 मार्च को उनको बर्थडे की बधाई दे देते हैं। उन्होंने लिखा, “खैर, कई रेडियो चैनल्स, फैन क्लब्स, और चाहने वाले 20 मार्च को मुझे बर्थडे की बधाई देने लगते हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन सच में कई लोग कंफ्यूज़ हैं क्योंकि विकिपीडिया कहता है कि मेरा बर्थडे 20 मार्च को है।”
आगे कंगना ने तस्वीर साफ करते हुए बताया कि उनका जन्मदिन 23 मार्च को आता है और वो उसी दिन सेलिब्रेट भी करती हैं. उन्होंने कहा, “कृपया विकिपीडिय पर मत जाइए। ये पूरी तरह से गलत है औरय इस पर भ्रामक जानकारियां हैं।
पूरी की चंद्रमुखी 2 की शूटिंग
आपको बता दें कि कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से फिल्म चंद्रमुखी 2 की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि अब उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। बीते रोज़ ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा कंगना ने कुछ महीने पहले ही अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग भी पूरी की है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नज़र आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन भी खुद कंगना ने ही किया है।
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut का पुराना FB पोस्ट हुआ वायरल, पंजाब में ऐसा होगा, 2 साल पहले बता दिया था