Jharkhand: बस हाईवा की टक्कर में दर्जनों यात्री हुए घायल, मचा हड़कंप

Share

साहिबगंज में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां बस एवं हाईवा के बीच टक्कर हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमटोला के समीप एनएच- 80 मुख्य मार्ग पर हाई स्कूल के पास बस और हाईवा कि आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें लगभग दर्जनों यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अपने बल दल के साथ घटनास्थल में पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बस में सवार यात्री ने बताया की बस साहिबगंज कि ओर आ रहा था। वहीं हाईवा डीआर 10जी बी 5588 मिर्जाचौकी तरफ जा रहा था। इसी बीच दोनों में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बस में बैठे दर्जनों यात्री घायल हो गया। घटना के बाद मौके से बस ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश छानबीन कर रही है।

(साहिबगंज से प्रीतम पांडेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jharkhand: श्रद्धालुओं के जयकारे से गुंज उठा देवघर, प्रशासन ने सुरक्षा का रखा खास ख्याल