Jharkhand

जमशेदपुर पुलिस ने किया अपराधियों से मुठभेड़ का खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद

जमशेदपुर पुलिस ने एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी के पास ढाबे में पार्टी मना रहे अपराधियों को पकड़ने के बाद शुक्रवार को मीडिया के सामने सबको प्रस्तुत किया। कुल सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चार लोडेड पिस्तौल और बड़े पैमाने पर कारतूस बरामद किया है। बरामद सामान में स्विफ्ट डिजायर और फायर किया हुआ छह खोखा, शराब, गुटखा, सिगरेट समेत अन्य सामानों को जब्त किया गया है। पकड़े गये लोगों में जमशेदपुर के उलीडीह डिमना बस्ती साधु कॉलोनी निवासी साजन मिश्रा, कपाली निवासी शाहिद खान उर्फ शहजादा, मुखियाडांगा निवासी रोहित कुमार गुप्ता उर्फ सेठबाज, मुखियाडांगा निवासी शिवरंजन यादव उर्फ शिवपूजन, डिमना बस्ती निवासी तापस दास, तुरियाबेड़ा निवासी गोरांगो पुष्टि और पारडीह निवासी दिव्यांशु ओझा शामिल है। गिरफ्तार लोगों में से साजन मिश्रा के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमा दायर है जबकि रोहित सेठबाज के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है।

जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि अपराधी एमजीएम थाना क्षेत्र के कापा गोड़ा भोलेनाथ ढाबा के पीछे एक साथ जमे हुए है। इसके बाद उलीडीह, मानगो और घाटशिला की पुलिस की टीम ने घेराबंदी की. घेराबंदी के दौरान ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि अपना बचाव के लिए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गयी। इसके बाद पुलिस ने चारो ओर से घेराबंदी की और पुलिस को भारी देख साजन मिश्रा भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी।अपराधी पुलिस की कार्रवाई से कमजोर हो गये. इसके बाद सारे लोग पकड़े जा सके। इस दौरान कुछ अपराधी वहां से भागने में सफल हो गये। इस मामले में एमजीएम थाना प्रभारी राजू के बयान पर एफआइआर दायर किया गया है।

छापामारी दल में एमजीएम थाना प्रभारी राजू, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार, घाटशिला थाना प्रभारी विमल किडो, उलीडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार, गालूडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह, एमजीएम थाना के अवर निरीक्षक अमीउल एक्का, रविकांत परासर, उलीडीह के अवर निरीक्षक मुकेश शरण, मानगो थाना के अवर निरीक्षक शशि शेखर, घाटशिला थाना के अवर निरीक्षक गोविंद शाह, एमजीएम थाना के सहायक अवर निरीक्षक हिरू मिंज और पांचों थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद थे।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में दान स्वरूप दी गई जमीन पर बढ़ा विवाद, मालिक के वंशज जता रहे अधिकार

Related Articles

Back to top button