iPhone 15 Pro Max प्री-बुकिंग में ही हुआ आउट ऑफ स्टॉक, एक घंटे में पूरा स्टॉक बिका

Share

एपल ने आईफोन 15 प्रो मैक्स को अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया है, और इसकी बुकिंग ओपन होते ही यह फोन बहुत ही कम समय में बिक गया। अब इसके खरीदारों को 2-3 हफ्तों का इंतजार करना पड़ेगा।

बता दें यह फोन 15 सितंबर को कई देशों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया था, और इसे बहुत जल्द ही बेच दिया गया। अगर कोई ग्राहक प्री-सेल इवेंट के दौरान इसे नहीं खरीद पाता है, तो उसको इसे आने वाले शुक्रवार, 22 सितंबर से सामान्य बिक्री के लिए खरीदने का मौका होगा। इसके साथ ही, यह फोन 22 सितंबर से 40 से अधिक देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन कुछ देशों में ग्राहकों को 29 सितंबर तक इंतजार करना होगा। इस स्मार्टफोन में टाइप-C पोर्ट के साथ चार्जिंग का विकल्प पहली बार दिया गया है, जो पहले लाइटनिंग पोर्ट के स्थान पर है।

बता दें इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें: UK-सरकार और टाटा-स्टील ने 12,865 करोड़ का डील किया, कई बैठकों के बाद बनी बात