भारत के पासपोर्ट की बढ़ी ताकत, पढ़ें पुरी ख़बर

Share

अगर आप विदेश घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो 57 देश ऐसे हैं, जहां वीजा अप्लाई की परेशानी से आप बच जाएंगे. जी, हां या तो यह देश भारतीय पासपोर्ट पर वीजा फ्री एंट्री देते हैं या वीजा ऑन अराइवल का ऑप्शन दिया जाता है।

दरअसल, कितने देश आपके देश के यात्रियों को कितनी सुविधा दे रहे हैं, वह आपके पासपोर्ट की ग्लोबल रैंक के अनुसार ही तय होता है, ऐसे में मंगलवार को जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स रैंकिंग में भारत अब 80वें पायदान पर पहुंच गया है. साल 2022 की हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग के मुकाबले इस बार भारतीय पासपोर्ट 5 पायदान ऊपर है।