ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा सामने, क्या हाईब्रिड मॉडल के तहत होगा आयोजन?

ICC Champions Trophy update
Share

ICC Champions Trophy update : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार हो रही चर्चा के बीच एक ख़बर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट से जुड़े एक इवेंट जिसमें शेड्यूल की घोषणा की जानी थी उसे फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है. वहीं पीसीबी सूत्र इसे अफवाह बता रहे हैं.

पाकिस्तान कर रहा है मेजबानी

दरअसल इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे थे. अब बीसीसीआई ने मौखिक रूप से पाकिस्तान जाने से इनकार को लेकर आईसीसी को सूचित कर दिया है. हालांकि ख़बर है कि अभी इस पर आधिकारिक मोहर नहीं लगी है. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी वजह से इस इवेंट को कैंसिल किया गया है.

19 फरवरी से नौ मार्च के बीच है आयोजन

दरअसल यह ट्रॉफी 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच खेली जानी है. अभी तक आईसीसी द्वारा इसके शेड्यूल का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. दूसरी ओर इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान लगभग सारी तैयारियां कर चुका है. पाकिस्तान की ओर से इसके लिए एक शेड्यूल भी आईसीसी को भेजा गया है. हालांकि उस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ख़बर है कि इसी टूर्नामेंट के लिए 11 नवंबर को आईसीसी के कुछ अधिकारी लाहौर में एक इवेंट करने वाले थे. इसमें शेड्यूल की घोषणा भी होनी थी लेकिन अब उस इवेंट को कैंसिल किया गया है. वहीं आईसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक अन्य टीमों से चर्चा जारी है. अभी शेड्यूल कंफर्म नहीं हो सका है. बता दें कि आईसीसी ने आधिकारिक रूप से अभी इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है.

पीसीबी के सूत्र बता रहे अफवाह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने इवेंट कैंसिल होने की बात को अफवाह करार दिया है. उनके मुताबिक 11 नवंबर को कोई इवेंट नहीं होना था. वहीं कई जगह यह भी ख़बर है कि इस टूर्नामेंट को अब हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित कराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Jammu – Kashmir : किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन जवान घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप