तबादलाः राज्य सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

IAS TRANSFER
IAS TRANSFER: राज्य सरकार ने राज्य के पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
IAS TRANSFER: अरविंद कुमार चौधरी को योजना एवं विकास विभाग में अतिरिक्त प्रभार
जारी अधिसूचना के अनुसार वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को अगले आदेश तक योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अरविंद कुमार चौधरी के पास पहले से ही निगरानी विभाग के प्रधान सचिव और बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार है।
IAS TRANSFER: संतोष कुमार मल्ल बने नगर विकास एवं आवास विभाग में प्रधान सचिव
सूचना प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को अगले आदेश तक नगर विकास एवं आवास विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके अलावा संतोष कुमार मल्ल को पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। संतोष कुमार मल्ल बिहार भवन, नई दिल्ली स्थित जांच आयुक्त/विशेष कार्य पदाधिकारी के स्थानिक आयुक्त के भी अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
अभय कुमार सिंह को प्रबंध निदेशक, बेल्ट्रॉन, पटना का अतिरिक्त प्रभार
पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को सूचना प्रावैधिकी विभाग और प्रबंध निदेशक, बेल्ट्रॉन, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा बिहार राज्य योजना परिषद के परामर्शी प्रभाकर को कंफेड, पटना का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: आग का तांडवः दो दर्जन घर आए चपेट में, सामान और कच्चे मकान खाक