सरकारी स्कूल के बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ सिखा रहे IAS हिमांशु नागपाल

आज जब धरती के वातावरण में लगातार बदलाव हो रहे हैं जो धीरे धीरे न केवल प्रकृति बल्कि हमारे जीवन को भी प्रभावित कर रहें हैं। ऐसे में सस्टेनेबल जीवन इस समस्या से निपटने में सहयोगी होगी हो सकता है। इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए IAS हिमांशु ने वाराणसी में बच्चों को सस्टेनेबल तरीके सीखाने के लिए एक नया आईडिया निकाला हैं।
आईएएस हिमांशु वाराणसी के सरकारी स्कूलों में ‘कबाड़ से जुगाड़’ प्रतियोगिता चला रहे हैं। उनकी इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराना और अपनी धरती को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना हैं।
छात्र रीसाइक्लिंग के तरीके सीखने के साथ साथ छात्र इस प्रतियोगिता से 1.5 लाख रुपय का इनाम भी जीत सकते हैं। साथ ही यह बच्चों की क्रिएटिविटी के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। आईएएस हिमांशु का यह आउट ऑफ द बॉक्स आईडिया हमें तो बहुत अच्छा लगा। आपको हिमांशु का यह आईडिया कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।