Hardoi: 2 बहनों ने दो सगे भाइयों से की शादी, सबुह उठने पर उड़ गए सभी के होश

hardoi crime
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) से जुर्म का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ख़बर है कि दो बहनों ने दो सगे भाईयों से शादी की। जिसके बाद ससुरालीजन को धोखे से नशे वाली खीर खिलाकर सारे पैसे और जेवर के साथ गायब हो गईं। इस घटना से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित परिवार ने थाने पर जाकर दोनों दुल्हनों और शादी कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
यह है पूरा मामला
यह मामला हरदोई स्थित टड़ियावां थाने के भड़ायल की है। जहां के रहने वाले नरेश पाल के दो बेटे प्रदीप और कुलदीप की शादी, सीतापुर जिले के जालिम नगर थाना लहरपुर तम्बौर के राजकुमार ने वहीं की रहने वाली पूजा और आरती से करवाई थी। बता दें कि नरेश पाल का एक बेटा दिल्ली की एक कंपनी में काम करता है और दूसरा गांव में ही रहता है। शादी की सारी रस्में गांव के काली मंदिर में हुई लेकिन गांव में तब हड़कंप मच गया जब पता चला कि गांव से नई नवेली दो दुल्हनें शादी के दूसरे दिन ही ससुरालियों को लूट कर फरार हो गईं।
दिव्यांग मां ने शादी के एवज में दिए थे 80 हजार रुपए
दरअसल, पीड़ित लड़को की दिव्यांग मां को अपने बच्चों के शादी की बहुत लालसा थी। जिसके चलते उन्होंने सीतापुर जिले के जालिम नगर थाना लहरपुर तम्बौर के राजकुमार से शादी के एवज में 80 हजार रुपए देना तय किया था। इसके बाद वह अपने बेटों को लेकर सीतापुर गई जहां उसने उस व्यक्ति को 78 हजार रुपए दिए और दो हजार जो कि वह पहले ही ऑनलाइन ट्रांसफर कर चुकी थी।
राजकुमार ने उन्हें दो लड़कियों से मिलवाया, जिनका नाम आरती और पूजा था। फिर वह दोनों बहनों को लेकर अपने गांव चली आई जहां पर उसने दोनों दुल्हनों के लिए लाखों के जेवर और कपड़े खरीदे थे।
पैसे, जेवर और मोबाइल सहित हुईं फरार
बुधवार(22 नवंबर) को गांव के ही काली मंदिर में दोनों लड़कों की शादी कराई गई। शादी की पहल रात को गांव में चल रहे भंडारे से खाना आया। दुल्हनों ने जिसे सभी घरवालों को नशे की दवा मिलाकर परोस दिया। जैसे ही सभी वेहोश हुए। लड़कियां सारे पैसे, जेवर, मोबाइल लेकर फरार हो गईं।
गुरुवार की सुबह जब लोग होश में आए तो पता चला कि दोनों दुल्हनें घर से जेवर, कपड़े मोबाइल और कैश लेकर चंपत हो चुकीं थीं। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: UP News: बंद पड़े सिनेमाघरों में अब बन सकेंगे बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK