
Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले पहुंचे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने में बीते दो दिन पहले तेज तूफान के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए इलाकों का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण करते हुए खेतों में पहुंच कर फसलों की स्थिति देखी है साथ ही किसानों से बातचीत करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है साथ ही किसानों को बीमा कंपनियों के क्लेम की जानकारी दी है।
जिले में बीते दो दिन पहले तेज तूफान के साथ हुई बारिश औऱ ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने एक दर्जन से अधिक ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों से मुलाकात कर हाल जाना है और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानों को उचित आपदा सहायता दिलाने की बात कही है.
ओलावृष्टि से जिले के करीब आधा सैकड़ा से अधिक गाँवो की हजारों हेक्टेयर फसलें जमीदोंज होकर नष्ट हो गई है जिससे कुछ दिन में ही पक कर तैयार होने वाली फसल के नष्ट होने के बाद किसान मायूस और लाचार नजर आ रहा है.
(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Baghpat: दहेज हत्याकांड में ससुरालियों को 16 वर्ष का कारावास और 30 हजार रुपए का लगाया गया अर्थ दंड
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप