यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय बच्चों के लिए भारत सरकार कटिबद्ध: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

दिल्ली: यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एक फ्लाइट बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं से मिलने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) एयरपोर्ट पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय बच्चों को भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। आप लोग वापस आ गए हैं और अब आप वहां फंसे बाकी भारतीय बच्चों से कहिए कि प्रधानमंत्री उन्हें भी जल्द ही भारत ले आएंगे।
भारतीय बच्चों को भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास
इसके अलावा आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एक फ्लाइट बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं से मिलने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Energy Minister RK Singh) एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होनें इस दौरान कहा कि भारत सरकार कटिबद्ध है कि हम लोग हर भारतीय को वहां से निकालेंगे। 4 मत्रियों को बच्चों को निकालने के लिए काम सौंपा गया है। छात्र-छात्राओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है, बच्चे उस पर सहायता ले सकते हैं।
यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय बच्चों के लिए भारत सरकार कटिबद्ध
वहीं यूक्रेन में रूस के हमले के छठे दिन राजधानी कीव की ओर बढ़ती रूसी सेना की बख्तरबंद गाड़ियों की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें रूस की ओर से की जाने वाली बड़ी तबाही की तरफ इशारा कर रही हैं। मुमकिन है कि राजधानी कीव में घुसने से पहले रूस अपनी सेना को और मजबूत कर रहा है। यूक्रेन की ओर से लगातार राजाधानी कीव समेत देश के कई बड़े शहरों को घेरने के दावे किए जा रहे हैं।