JDU पर लग चुका है ग्रहण, नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाज़े बंद: गिरिराज सिंह

Image Source: ANI
Giriraj to Nitish: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की अटकलों को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया है. शनिवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा, “न, न! हम लोगों का दरवाज़ा बंद है.”
ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश ने संभाली जेडीयू की कमान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की कमान संभाली है. उनके पहले राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह पार्टी के अध्यक्ष थे.
ललन सिंह को नीतीश कुमार का क़रीबी माना जाता रहा है. हालांकि, बीजेपी के कई नेता पार्टी में अंदरूनी कलह का दावा कर रहे थे कि हाल में दोनों नेताओं के संबंधों में खटास आई है. पहले तो गुरूवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने किसी भी तरह की खटास होने से इनकार किया था. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
दावे में कितना दम?
नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए इंडिया गठबंधन बनाने में अहम रोल अदा किया है. हालांकि, अब दावा किया जा रहा है कि गठबंधन में अहम रोल न मिलने से नीतीश कुमार खुश नहीं हैं. नीतीश कुमार के पार्टी की कमान संभालने के बाद से कई लोग दावा कर रहे हैं कि वो एक बार फिर एनडीए का रुख़ कर सकते हैं. लेकिन जेडीयू के नेता ऐसा दावों को ख़ारिज करते रहे हैं.
Giriraj to Nitish: हमारा उनसे कोई लेना देना नहीं
नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइडेट का अध्यक्ष बनने को लेकर पूछे गए सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा, “न हम खु़श होते हैं, न हम रोते हैं. हमें क्या लेना-देना. तेरे अंगने में मेरा क्या काम है?”
गिरिराज सिंह ने दावा किया, “देखिए, जदयू पर नए साल में पूरी तरह से ग्रहण लगा हुआ है.”
ये भी पढ़ें: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले नीतीश कुमार का बयान