Chhattisgarhक्राइम

फरियाद लेकर पहुंचा साइबर ठगी का शिकार, पुलिसकर्मियों की हरकत ने खाकी को कर दिया शर्मसार, अब नप गए हैं…

Four Policemen suspended : छत्तीसगढ़ में चार पुलिसकर्मियों ने खाकी को शर्मसार किया है. उन्होंने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित से ही मामला सुलझाने के एवज में जेब गर्म करने की डिमांड कर दी. पीड़ित ने इस बात की शिकायत आईजी से कर दी. जांच में मामले की पुष्टि हुई तो आईजी ने चारों आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

दुर्ग रेंज के आईजी ने की कार्रवाई

दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने बेमेतरा के परपोडी थाना प्रभारी समेत 4 स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। वही बेमेतरा एसपी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया है. निलंबित किए गए थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर साइबर ठगी के मामले में प्रार्थी से पैसे मांगने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

जांच में मामला सही पाया गया

दुर्ग रेंज के आई जी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रार्थी ने शिकायत की कि उन्होंने मामला सुलझाने के एवज में पैसे की मांग की थी। इस सबंध में शिकायतकर्ता द्वारा जब आवेदन और साक्ष्य प्रस्तुत किया तो जांच में मामला सही पाए गया. इस पर बेमेतरा के परपोडी थाना प्रभारी सहित दो प्रधान आरक्षक सहित एक आरक्षक को सस्पेंड किया गया है। जिसमे परपोड़ी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद और साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक शामिल हैं।

‘अनुशासन में रह कर करें कार्य’

आईजी रामगोपाल गर्ग ने दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि प्रार्थियो को न्याय दिलाएं और अनुशासन में रहकर कार्य करें, न कि किसी प्रार्थी को परेशान करें. परेशान करने वाले के खिलाफ शिकायत आने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः दुर्गा प्रसाद सेन, संवाददाता, बेमेतरा, छत्तीसगढ़

यह भी पढ़ें : J&K : अमित शाह ने राहुल गांधी से किस पावर के बारे में पूछा ?, बोले… ये लोग चाहते पत्थरबाजों की रिहाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button