J&K : अमित शाह ने राहुल गांधी से किस पावर के बारे में पूछा ?, बोले… ये लोग चाहते पत्थरबाजों की रिहाई

Amit Shah in Jammu
Share

Amit Shah in Jammu :  जम्मू में कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वो स्टेटहुड का दर्जा दिलाएंगे. क्या उनके पास ऐसा करने की शक्ति है?. वहीं उन्होंने कहा कि मैंने संसद में कहा था कि उचित समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

‘सुबह 11:30 बजे से पहले मतदान करें’

वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की आप लोगों तय करें कि विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो जाए. सुबह 11:30 बजे से पहले मतदान करें. धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं. एक झंडे की छांव तले यह चुनाव हो रहे हैं.

‘वो राजौरी और पुंछ इलाकों में आंतकवाद को पनपने देना चाहते’

उन्होंने कहा कि तीन पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस  पत्थरबाजों को रिहा करना चाहती है. वो राजौरी और पुंछ आदि इलाकों में आंतकवाद को पनपने देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान से व्यापार शुरू किय जाए। प्रश्न किया कि आखिर इसमें किसका फायदा है?. उन्होंने कहा कि जब तक शांति नहीं होती, पाकिस्तान से कोई बात नहीं की जाएगी.

‘जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके अधिकार से वंचित रखना चाहते’

वहीं अमित शाह ने कहा कि ये लोग शंकराचार्य हिल का नाम बदलकर तख्त-ए-सुलेमान रखना चाहते हैं. क्या आप लोग ऐसा होने देंगे. वहीं उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके अधिकार से वंचित रखना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा था यह…

बता दें कि अपने एक भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि वो जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिला कर रहेंगे. उन्होंने कहा कि 1947 में कांग्रेस ने राजाओं के हाथ सत्ता से हटाकर यहां लोकतंत्र स्थापित किया. अब 21वीं सदी में यहां LG नाम के राजा हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और संघ चाहें तो कर ले, हम पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि आपका सिर्फ स्टेट ही नहीं बल्कि धन और बल भी छीना गया है.

यह भी पढ़ें : पैरा एथलीट्स का शानदार स्वागत, खिलाड़ी बोले… देश के लिए जीता मेडल, बहुत अच्छा लग रहा है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *