पैरा एथलीट्स का शानदार स्वागत, खिलाड़ी बोले… देश के लिए जीता मेडल, बहुत अच्छा लग रहा है

Para Athletes Welcome
Share

Para Athletes Welcome : पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया. लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाईँ. इस दौरान खिलाड़ियों ने भी कहा कि देश के लिए मेडल जीतकर उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है.

‘इतना मान-सम्मान मिल रहा है’

रजत पदक विजेता भारतीय पैरालम्पिक एथलीट प्रणव सूरमा ने कहा, बेहद खुशी मिल रही है कि मुझे इतना मान-सम्मान मिल रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने आज देश के लिए मेडल जीता।

‘हमने मेहनत की, जिसका नतीजा यह मेडल’

भारतीय पैरा तीरंदाज राकेश कुमार ने कहा, बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. हमारा ओलंपिक का सफर काफी अच्छा रहा। हमने बहुत ज्यादा मेहनत की थी जिसका नतीजा है कि हमारे गले में ये मेडल है. भारतीय पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित कम्पाउंड ओपन तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

आगे का सफर भी अच्छा रहेगा : अवनि लेखरा

भारतीय पैराएथलीट अवनि लेखरा ने कहा,  (वापस आकर) बहुत अच्छा लग रहा है। काफी अच्छा सफर था और इस बार काफी अच्छे मेडल आए हैं। आगे का सफर भी अच्छा ही रहेगा। बता दें कि भारतीय पैरा एथलीट अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. पेरिस पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। अब तक भारत ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 12 कांस्य सहित 27 पदक जीते हैं।

यह भी पढ़ें : मैं बेटियों का गुनाहगार नहीं, बेटियों के गुनाहगार बजरंग और विनेश, भगवान ने आपको सजा दी : बृजभूषण शरण सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *