
Four Died in Rajasthan : राजस्थान के डीडवाना में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची है. चार किशोर की मौत से गांव में कोहराम है. जिसने भी गांव में घटना के बारे में सुना वह घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा. बताया गया कि चारों क्रिकेट खेलने के बाद तालाब में नहाने उतर गए थे.
घटना राजस्थान के डीडावाना जिले के नागौर क्षेत्र में केराप गांव की बताई जा रही है. बताया गया कि रविवार को यहां चार किशोर सहित आठ-दस लोग तालाब के पास क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान क्रिकेट खेलने के बाद चार किशोर अचानक तालाब में नहाने उतर गए. इसके बाद एक एक कर चारों डूब गए. घटना की जानकारी गांव वालों को मिली. इसके बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया देर रात चारों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया.
इसके बाद चारों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया. इसमें चारों को मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना पर गांवों वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. चारों मृतकों की उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद चोरों किशोरों के शव को मोर्चरी में भिजवाया गया है. बताया गया कि मृतकों में दो बच्चे सगे चाचा-ताऊ के हैं. वो रिश्ते में भाई लगते हैं. गांव में घटना के बाद मातम है.
यह भी पढ़ें : UP : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत, एक घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप