MP में H3N2 Influenza Virus का पहला संक्रमित, हेल्थ विभाग ने जारी की ये गाइडलाइन

भोपाल: देशभर में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी किया है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित पाया गया है। मध्यप्रदेश में यह इन्फ्लुएंजा का यह पहला मामला है। हेल्थ विभाग के अनुसार, संक्रमित युवक की तबियत ठीक है फिलहाल वो घर में ही है। खांसी और जुकाम के बाद उसने अपना सैंपल दिया था। जिसके बाद उसकी रिपोर्ट संक्रमित आई है। इन्फ्लूएंजा वायरस का मामला सामने आने के बाद हेल्थ विभाग अलर्ट हो गया है।
एमपी में इन्फ्लूएंजा वायरस का पहला केस
स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को एमपी में इन्फ्लूएंजा वायरस का पहला केस आने की जानकारी दी। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बुधवार को 20 से 25 वर्ष का एक युवक H3N2 की जांच में संक्रमित पाया गया। हालांकि, अब उसमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति भोपाल के बैरागढ़ इलाके में स्थित अपने घर पर है। उसे इस बीमारी के लिए कभी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। उसने खांसी और जुकाम की शिकायत की थी जिसके बाद उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा कि वह घर पर है और ठीक है।
जारी हुई गाइडलाइन
एमपी में पहला मामला आने के बाद गाइडलाइन जारी की गई है। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि फ्लू और सीजनल इन्फ्लूएंजा वेरिएंट की आशंका होने पर मरीजों को जांच के लिए प्रेरित करें। रैपिड रिस्पांस टीम भेजकर सर्वे करवाया जाए। इसके साथ ही जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं।
ये भी पढ़े: Madhya Pradesh: पहले H3N2 मामले की पुष्टि, होम आइसोलेशन में मरीज