जब जॉन अब्राहम ने रेस्टोरेंट में खाई थी 64 रोटियां, तो वेटर ने कह दी थी ये बात..

जॉन अब्राहम ने खाई थी 64 रोटियां
John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक बार जब टीवी के सबसे पॉपुलर शो द कपिल शर्मा में पहुंचे थे तो उन्होंने बताया था कि एक बार जब वे रेस्टोरेंट में गए थे तो उन्होंने 64 रोटियां खाई थी।
बॉलीवुड में जॉन अब्राहम सबसे फिट एक्टर की लिस्ट में गिना जाता है। जॉन को फिटनेस बहुत पसंद है और खुद को फिट रखने के लिए घंटो वर्कआउट करते हैं। लेकिन क्या आपको यकीन होगा कि एक बार जॉन 64 रोटियां खा गए थे। जी हां ये सच है। इस बात का खुलासा खुद जॉन ने कपिल शर्मा के शो में किया था। आइये बताते हैं आपको पूरा किस्सा..
जॉन ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा
दरअसल काफी वक्त पहले जॉन अपनी फिल्म अटैक को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी लाइफ के कई अनसुने किस्से शेयर किए थे। इस दौरान कपिल ने जॉन से पूछा कि आपको लेकर अफवाह है कि आपने एक बार 64 रोटियां खाई थी। कपिल की ये बात सुनकर जॉन हंसने लगे और बोले कि ये अफवाह नहीं सच है।
जॉन अब्राहम ने खाई थी 64 रोटियां
जॉन ने बताया कि अब वो अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं लेकिन एक वक्त था जब वो खूब खाते पीते थे। ये उसी वक्त की बात है जब उन्होंने एक रेस्टोरेंट में 64 रोटियां खा ली थी। जिसके बाद एक वेटर उनके पास आया और बोला कि सर अभी चावल भी है। जॉन की यह बात सुनकर दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे।
जॉन अब्राहम वर्कफ्रंट
जॉन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म पठान में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी दिखाई दिए थे। बहुत ही जल्द जॉन कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: क्यों 18 साल की उम्र में लिप फिलर करवा रही उर्फी जावेद, सूजे होंठ-लाल आखों के साथ शेयर की फोटोज