Main Atal Hoon: करो तैयारी आ रहे हैं Atal Bihari, इस दिन होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Main Atal Hoon trailer releasing date out on 20 december news in hindi
Share

Main Atal Hoon

इन दिनों मश्हूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी(Main Atal Hoon) को लेकर उनकी अपकमिंग फिल्म की काफी चर्चा की जा रही है। इस फिल्म को लेकर इस समय एक्टर सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यह जानकारी पंकज त्रिपाठी के फैंस को काफी खुश कर देने वाली होगी।

फिल्म के ट्रेलर की रिलीजिंग डेट आउट

इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीजिंग डेट सामने आई है। इसकी पुष्टि खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से की है। पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम में फिल्म को लेकर एक फोटो को पोस्ट किया है। इसी पोस्ट में उन्होनें अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी साझा की है। बता दें कि इस फोटो में लिखा हुआ है कि ‘करो तैयारी आ रहे हैं अटल बिहारी’ इसके साथ उन्होनें कैप्शन में लिखा कि सब साथ मिलकर करते हैं श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का स्वागत! #MainATALHoon का ट्रेलर 20 दिसंबर 2023 को रिलीज होगा, 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में।

फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

इस रिलीजिंग डेट को लेकर फैंस के बीच का उत्साह और भी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस संबंध में एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार। दूसरे यूजर ने लिखा इसे जल्दी रिलीज करो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेहद शानदार। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पर कर रहे हैं। बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर आधारित है।

अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित है फिल्म

पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। वहीं इसके साथ आने वाले समय में कई अन्य फिल्मों में भी काम करते हुए दिखाई देने वाले हैं। एक्टर अनुराग बासु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिका में होंगे। वहीं पंकज ‘स्त्री 2’ में भी नजर आएंगे। अभिनेता के पास बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ भी है।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/tech/gmail-new-features-delivery-filter-feature-launched-in-gmail-app-how-to-use-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar