रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ देखने के लिए इन शहरों में की गई छुट्टी, ऑफिस स्टाफ को बांटे फ्री टिकट

‘जेलर’ देखने के लिए इन शहरों में की गई स्टाफ की छुट्टी
Offices Declared Holidays On Jailer Release: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में चेन्नई और बेंगलुरू को दफ्तरों ने अपने स्टाफ को उस दिन के लिए छुट्टी दे दी है।
साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। ऐसा ही कुछ रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर को लेकर है। फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। थलाईवा की ये फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में चेन्नई और बेंगलुरू के दफ्तरों ने अपने स्टाफ को एक मजेदार गिफ्ट दिया है।
दरअसल चेन्नई और बेंगलुरू के कई दफ्तरों ने 10 अगस्त को छुट्टी कर दी है। इतना ही नहीं कई ऑफिसों में स्टाफ को फिल्म के फ्री टिकट्स भी दिए गए हैं। बता दें कि रजनीकांत 2 साल बाद पर्दे पर पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म जेलर में रजनीकांत एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। थलाईवा की इस फिल्म को देखने के लिए चेन्नई और बेंगलुरू के कई दफ्तरों में स्टाफ को छुट्टी दे दी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कंपनी का सर्कुलर लेटर
सोशल मीडिया पर कुछ कंपनियों के नोटिस वायरल हो रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि एचआर के पास छुट्टियों की एप्लीकेशन से बचने के लिए जेलर की रिलीज के दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही स्टाफ को फिल्म के फ्री टिकट भी दिए जाएंगे। हालांकि ये नोटिस कितने सही हैं इसकी पुष्टी कंपनी की तरफ से नहीं हुई है।
इक्नॉमिक्स टाइम के मुताबिक यूनो एक्वा केयर कंपनी ने अपने सर्कुलर में लिखा, सुपर स्टार रजनी की फिल्म “जेलर” की रिलीज के कारण हमने एचआर डिपार्टमेंट में छुट्टी के एप्लीकेशन के ढेर से बचने के लिए 10 अगस्त 2023 को छुट्टी के एलान का फैसला किया है।
रजनीकांत की 169वीं फिल्म है जेलर
सर्कुलर में आगे लिखा है कि हम UNO AQUA के कर्मचारियों के लिए मुफ्त टिकट भी देंगे। रजनीकांत हमारे दादाजी, हमारे पिता, हमारी पीढ़ी, हमारे बेटे और हमारे पोते तक की जेनेरेशन के एकलौते ‘सुपरस्टार’ हैं। बता दें कि अपकमिंग फिल्म जेलर रजनीकांत की 169वीं फिल्म हैं. इसी वजह से फिल्म को पहले थलाईवा 169 नाम दिया गया था। बाद में फिल्म का नाम बदलकर जेलर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर की Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने की तारीफ, कहा- ‘खत्म हो जाना चाहिए दोनों देशों का बॉर्डर’