Advertisement

सीमा हैदर की Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने की तारीफ, कहा- ‘खत्म हो जाना चाहिए दोनों देशों का बॉर्डर’

Share
Advertisement

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की टीम इन दिनों प्रमोशन में बिजी चल रही है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने सीमा हैदर की तारीफ की है।

Advertisement

दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए अनिल शर्मा ने सीमा हैदर और सचिन मीना मामले पर बोलते हुए कहा, “ये अच्छी बात है। सफर जारी रहना चाहिए। चाहे कोई यहां से जाए या कोई वहां से यहां आए। मुझे लगता है कि बॉर्डर खत्म हो जाना चाहिए। सब कुछ भारत बन जाना चाहिए, एक देश बन जाए ताकि समस्या खत्म हो जाए।” उन्होंने आगे कहा, “करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं। इसलिए मेरी फिल्म में भी डायलॉग है, लेकिन ये तस्वीरें सिर्फ एक आभास देती हैं, लेकिन वो उनके प्यार से प्रेरणा ले रही है, प्यार की कोई सीमा नहीं होती। प्यार की कोई सीमा नहीं मानता, प्यार किसी भी सरहद के परे है, लेकिन हर इंसान और देश की अपनी चीजें होती हैं, मैं इस समय ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा।”

बता दें कि, साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था। उस वक्त ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब 22 साल बाद एक बार फिर सकीना और तारा सिंह बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। फिल्म गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से होगा। देखना होगा कि सनी देओल अक्षय की फिल्म को कड़ी टक्कर दे पाएंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें: डेरेक ओ ब्रायन पर भड़के सभापति धनखड़, पूरे संसद सत्र की कार्यवाही से निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें