‘मुसलमानों और दूसरे धर्म के लोगों को विवादित स्थल हिंदू समुदाय को सौंप देना चाहिए’- RSS नेता इंद्रेश कुमार

Share

राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ ने वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। इंद्रेश कुमार ने मुस्लियम समुदाय को संदेश देते हुए कहा कि मुसलमानों और अन्य धर्मों के लोगों को अपनी इच्छा से सभी विवादित धार्मिक स्थलों को हिंदू समुदाय को सौंप देना चाहिए। वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का संदेश बिलकुल क्लियर था, जब उन्होंने कहा था कि ”हर मस्जिद में शिवलिंग खोजने की जरूरत नहीं है।

राम मंदिर के निर्माण से न केवल देश में, बल्कि दुनिया भर में खुशी- RSS

आरएसएस (RSS) के सीनियर नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘मुसलमानों तथा अन्य धर्मों के लोगों को आगे आना चाहिए और हिंदुओं के विवादित धार्मिक स्थलों को हिंदू समुदाय को सौंप देना चाहिए।’ कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से न केवल देश में, बल्कि दुनिया भर में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर सभी के लिए है,राम मंदिर (अयोध्या) एक राष्ट्रीय मंदिर है। राम सभी के लिए हैं और सभी में हैं। भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सभी धर्मों को स्वीकार करता है और उनका सम्मान करता है। इसलिए, इसे (राम मंदिर को) एक राष्ट्रीय मंदिर कहना उचित है।’

ये भी पढ़ें:Cervical pain in winters: ठंड में क्यों बढ़ जाती है सर्वाइकल पेन? जानें इससे बचाव के उपाय