PM मोदी के कच्चातिवु वाले बयान पर दिग्विजय सिंह का तंज, बोले- क्या उस द्वीप पर कोई रहता भी है ?

Digvijay Singh
Digvijay Singh: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनैतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीएम मोदी, सीएम योगी समेत सभी नेता धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी रैलियों में कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। खासकर दक्षिण भारत की रैलियों में वे इस द्वीप का मुद्दा जोरो शोरों से उठाते हैं और कांग्रेस पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हैं। इसी मामले को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या कोई उस द्वीप पर रहता है क्या ?
दिग्विजय सिंह का तंज
Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह ने आगे कहा ‘एक बात सुन लीजिए, वहां के उस द्वीप पर कोई रहता है क्या? मैं पूछना चाहता हूं’ साथ ही उन्होंने उन बातों को बेसिर पैर की बातें बताया जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने लोगों की सहानुभूति लेने के लिए वो द्वीप श्रीलंका को दे दिया, ताकि मछुआरों को छुड़ाकर उनकी सहानुभूति ली जा सके।
पीएम मोदी का बयान
Digvijay Singh: दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के लिए प्रचार करने तमिलनाडु पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को घेरा। PM मोदी ने कांग्रेस और उसके तमिलनाडु में सहयोगी सत्तारूढ़ द्रमुक (DMK) पर जमकर हमला किया। कहा कि कांग्रेस और डीएमके ने तमिलनाडु के लोगों को अंधेरे में रखा है. उन्होंने निर्दयतापूर्वक कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया और हमारे मछुआरों के साथ अन्याय किया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आगे कहा, एनडीए सरकार लगातार हमारे मछुआरों को रिहा करा रही है और उनकी घर वापसी करा रही है। DMK और Congress सिर्फ मछुआरों की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की गुनहगार हैं।
ये भी पढ़ें: मेरठ में गरजे CM योगी, बोले- निर्दोषों को छेड़ा तो मिट्टी भी नसीब नहीं होगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप