Dehradun News : मलिन बस्तियों को दिया जाए मालिकाना हक, कांग्रेसी नेताओं ने की ….

Dehradun News

Dehradun News

Share

Dehradun News : उत्तराखंड में एक बार फिर मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेसी नेताओं ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर राज्य की समस्त बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मामले पर शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा 2021 में 03 वर्ष के लिए अध्यादेश लाया गया था जिसकी अवधि अगले महिने समाप्त हो रही है।

कांग्रेस सरकार में मलिन बस्तियों के मालिकाना हक के लिए नियमावली बनाई गई थी, जिसको कैबिनेट व विधानसभा द्वारा पास कर मलिन बस्तियों के रख-रखाव के लिए चार सौ करोड़ का प्रावधान किया गया था। वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा इसे रोक दिया गया ।

मलिन बस्तियों को मालिकाना हक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि किसी को उजाड़ा नहीं जाना चाहिए। सरकार की जिम्मेदारी है, सभी लोगों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था करना। मलिन बस्ती वासियों को मालिकाना हक दिया जाना चाहिए। 2 साल पहले 2018 में भाजपा सरकार द्वारा 03 वर्ष के लिए मलिन बस्तियों हेतु अध्यादेश लाया गया था। उसके बाद 2021 में 03 वर्ष के लिए अध्यादेश लाया गया था जिसकी अवधि अगले माह समाप्त हो रही है। कांग्रेस मांग कर रही है कि नियमावली के अनुरूप वर्ष 2000 के सर्किल रेट के अनुसार मलिन बस्तियों में मकानों पर स्टाम्प शुल्क लेकर उन्हें मालिकाना हक दिया जाये।

वहीं इस पूरे मामले पर शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि सरकार ऐसा रास्ता निकालेगी जिससे मलिन बस्ती वासियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी न हो।

यह भी पढ़े : Dehradun News : देर रात रेलवे स्टेशन परिसर में पथराव की कोशिश, किया गया तोड़-फोड़

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप