Jharkhand: ED के समन के खिलाफ CM सोरेन ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, जारी हुआ था नोटिस

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तम निदेशालय (ईडी) के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सीएम सोरेन को 14 अगस्त को ईडी के समझ पेश होना था। ईडी ने उनसे अवैध खनन मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, समन जारी होने के बाद उनके कार्यालय से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी, लेकिन अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी एक दर्जन से अधिक भूमि घोटालों की जांच कर रही है। इसमें रक्षा भूमि से संबंधित एक सौदा भी शामिल है, जिसमें भूमाफिया, बिचौलियों और नौकरशाहों के एक गठजोड़ ने कथित तौर पर 1932 से पहले के दस्तावेजों को फर्जी बनाने के लिए मिलीभगत की थी। ईडी की तरफ से पीएमएलए ने झारखंड के आईएएस छवि रंजन को पहले ही जेल भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें: Jharkhand: डेंगू के रोकथाम के लिए उपायुक्त मंजूनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक, दिए सख़्त निर्देश