Madhya Pradesh

MP: सीएम शिवराज का बारिश में भीगते हुए सभा को संबोधन, जौरा को नगर पालिका का दर्जा देने का ऐलान

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसमें वो बारिश में भीगते हुए जनता को संबोधित कर रहे है। सीएम शिवराज के इस  अंदाज से जनता भी काफी प्रभावित हो गई है। मुरैना जिले के जौरा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। इस बीच सीएम शिवराज ने बारिश के लिए भगवान महाकाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी, मैंने उज्जैन जाकर महाकाल की पूजा अर्चना की और बारिश के लिए प्रार्थना की थी। अब बारिश के लिए महाकाल का आभार मानता हूं।

जौरा को नगर पालिका का दर्जा मिलेगा

सीएम शिवराज ने जौरा को नगर पालिका का दर्जा देने का एलान किया। हाल ही में जौरा नगर पंचायत अध्यक्ष ने शिवराज से मुलाकात कर नगर परिषद को नगर पालिका घोषित किए जाने की मांग की थी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।

आपात स्थिति में उतरा हेलीकॉप्टर

सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। क्षेत्र में तेज बारिश से कैलारस के बजाय सबलगढ़ में उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। वे वहां से सड़क मार्ग से कैलारस पहुंचे और जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:ओणम पर भारतीय नारी की तरह सजी Malaika Arora, सूट और माथे पर बिंदी देख फैंस के उड़े होश

Related Articles

Back to top button