CM नीतीश ने 7,160 करोड़ रुपये की लागत से 2615 पंचायत सरकार भवनों एवं राज्य पंचायत संसाधन केंद्र का किया शिलान्यास

CM Nitish in Patna
Share

CM Nitish in Patna : बिहार के सीएम नीतीश ने कुमार पटना स्थित एक अणे मार्ग के ‘संकल्प’ में ऑनलाइन माध्यम से कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा विचार है कि पंचायती राज संस्थाओं में वैसी ही व्यवस्था हो, जो राज्य सरकार की होती है इसलिए हमने इन भवनों को ‘पंचायत सरकार भवन’ कहा है।

कई योजनाओं का किया उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 7,160 करोड़ रू० की लागत से 2615 पंचायत सरकार भवनों एवं राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, सोनपुर के भवन का शिलान्यास किया। साथ ही 13 जिला पंचायत संसाधन केंद्रों, 65 पंचायत सरकार भवनों, ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम तथा जिला परिषद् पोर्टल का भी उद्घाटन किया।

‘हमारा शुरू से ही ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने पर जोर’

उन्होंने कहा कि हमारा शुरू से ही ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने पर जोर रहा है। हमारा विचार है कि पंचायती राज संस्थाओं में वैसी ही व्यवस्था हो, जो राज्य सरकार की होती है इसलिए हमने इन भवनों को ‘पंचायत सरकार भवन’ कहा है। हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक राज्य की 8,053 पंचायतों में से 6,858 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन स्वीकृत कर दिए गए हैं। इनमें से 1,548 पूर्ण हो गए हैं एवं शेष निर्माणाधीन हैं।

‘लोगों को काफी सहूलियत होगी’

कहा कि पंचायत सरकार भवन में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन एक ही जगह पर हो जाता है। इन भवनों के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। हम लोगों ने जून 2025 तक सभी पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही सात निश्चय-2 के तहत अनेक योजनाओं का काम जारी है।

3 लाख 75 हजार सोलर स्ट्रीट लाईटों का लोकार्पण

बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने का काम वर्ष 2021 से ही चल रहा है। आज पुनः 3 लाख 75 हजार सोलर स्ट्रीट लाईटों का लोकार्पण किया गया है। बाकी काम भी मार्च 2025 तक पूरा करने को कहा है।

यह भी पढ़ें : हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल पर हमला, एक्शन में आई पुलिस, चारों आरोपी गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप