कांग्रेस का भ्रष्टाचार सबको याद है, ये जनता को खुश नहीं करते…दामाद को खुश करते हैं : CM नायब सिंह सैनी

CM Nayab Singh Saini

CM Nayab Singh Saini

Share

CM Nayab Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अब एक महीने से भी कम समय बचा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार जमकर जारी है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “कांग्रेस सपने देख रही है। लोगों को उनके भ्रष्टाचार ध्यान में है। इनका सूपड़ा साफ होने वाला है। ये लोगों को खुश नहीं करते, ये दामाद को खुश करने में लग जाते हैं…कांग्रेस में द्वंद है, भाजपा में कोई नाराज नहीं है। सभी कमल के फूल के लिए काम कर रहे हैं।”

5 को वोटिंग 8 अक्तूबर को रिजल्ट

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्तूबर को वोटिंग होने वाली है और आठ अक्तूबर को वोटों की काउंटिंग होगी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की जुगत में जुटी हुई है। इसको कांग्रेस पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है। यह सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें: Land For Job Case : लालू और तेजस्वी के बाद तेज प्रताप भी फंसे, कोर्ट ने भेजा समन…7 अक्टूबर को किया तलब

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *