Land For Job Case : लालू और तेजस्वी के बाद तेज प्रताप भी फंसे, कोर्ट ने भेजा समन…7 अक्टूबर को किया तलब
Land For Job Case : लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के बाद तेजप्रताप यादव की भी मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने अखिलेश्वर सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा है। कोर्ट ने सभी को 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है।
कोर्ट ने यह भी कहा है कि तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वे एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। उन्हें भी समन भेजा गया है। तेज प्रताप को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि ईडी ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम ?
आरोप है कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू यादव इस घोटाले में शामिल थे। यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच किया गया था, जहां कई लोगों को रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-डी के पदों पर नौकरियां दी गई थीं। बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम कर दी थी। घोटाले का आरोप यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर भी लगा है। मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में विजय सिंगला पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।
ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : बाढ़ को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा – ‘बुलडोजर बंद, नाव चालू’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप