Madhya Pradeshराजनीति

PM मोदी का कल एमपी दौरा, CM मोहन यादव ने भोपाल को दुल्हन की तरह सजाने का किया ऐलान

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा, “PM मोदी का कल भोपाल आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। वे यहां रोड शो (Road Show) भी करेंगे… हम भव्य पुष्प वर्षा करेंगे… कांग्रेस को भगवा से चाहे जितनी भी आपत्ति भी हो… लेकिन हमारा रोड शो पूरा भगवामय होगा। भोपाल (Bhopal) को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा…”

https://twitter.com/AHindinews/status/1782643780535066668

कांग्रेस का स्वभाव ही पलटी मारने का है

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “…हमने कल के दृश्य देखे, कांग्रेस का घोषणापत्र देखा। कांग्रेस का स्वभाव ही पलटी मारने का है, वे पहले कुछ कहते हैं और फिर उससे पलट जाते हैं… सिर्फ एक वर्ग का संसाधन पर हक होना कौनसी बात है? यह उसी तरह है जैसा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था… प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से इस बात को कांग्रेस के घोषणापत्र में दोहराया गया है, हम इसकी निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस इसपर देश से माफी मांगेगी…”

https://twitter.com/AHindinews/status/1782641910458560544

ये भी पढ़ें: Patanjali Misleading Ad Case: 30 अप्रैल को फिर कोर्ट में पेश होंगे बाबा रामदेव, पतंजलि की माफी के बावजूद नहीं पिघला सुप्रीम कोर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button