पटना जंक्शन के पास मल्टी लेवल पार्किंग की मिलेगी सुविधा, CM नीतीश ने किया स्थलीय निरीक्षण

CM inspection : पटना जंक्शन स्टेशन के पास मल्टी लेवल ऑटो पार्किंग जल्द खुलने वाली है। अंडरपास के जरिए यात्री स्टेशन से मल्टीलेवल पार्किंग तक पहुंच सकेंगे। अंडरपास में एक्सीलरेटर लगाए गए हैं। इसी के जरिए यात्री आ-जा सकेंगे।

बेसिक सुविधाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह पटना जंक्शन स्टेशन पहुंचे। सबसे पहले मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री नीतीश मल्टी लेवल पार्किंग के चौथे फ्लोर तक गाड़ी से ही पहुंचे। उन्होंने बेसिक सुविधाओं को जायजा लिया है।

दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और प्रधान सचिव दीपक कुमार थे। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने पार्किंग में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे बताया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हनुमान मंदिर के पास एंट्री पॉइंट का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : अक्टूबर के महीने में भी सता रही गर्मी, तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप