लॉन्च के बाद, मात्र इतने में XUV400 EV को करें प्रीबुक, जानें फीचर्स

लॉन्च के बाद, मात्र इतने में XUV400 EV को करें प्रीबुक, जानें फीचर्स
Mahindra ने हाल ही में XUV400 EV को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस शानदार पेशकश की बुकिंग ऑनलाइन या ऑफिशियल डीलरशिप पर 21,000 रुपये से शुरू कर दी है। इसके दो वैरिएंट पेश किए गए हैं: EC और EL, जिसकी कीमत 15.99 लाख रुपये और 18.99 लाख रुपये है। आपको बता दें कि नए मॉडल को मार्च 2023 से डिलीवर किया जाएगा।
गाड़ी को दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। EC वैरिएंट के साथ 34.5kWh और EL वैरिएंट के साथ 39.4kWh बैटरी पैक की पेशकश की जाएगी। ये इलेक्ट्रिक SUV तीन ड्राइविंग मोड्स देती है- फन, फास्ट और फीयरलेस के साथ आएगी। आपके बता दें कि XUV400, XUV300 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। साथ ही बता दें नई XUV400 की लंबाई 4,200mm, चौड़ाई 1,821mm और व्हीलबेस 2,600mm है। आपको बता दें कि XUV400 EV में 378-L का बूट स्पेस है, जिसे आप 418-L तक बढ़ा सकते हैं। SUV को डुअल-टोन 16-इंच अलॉय व्हील्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। पीछे की तरफ, SUV में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लैंप्स का भी फीचर दिया गया है।
जानें XUV400 EV का इंटीरियर और कलर ऑप्शन्स
केबिन के अंदर की बात करें तो नए Mahindra XUV400 में ऑल-ब्लैक स्कीम और ब्लू स्टिचिंग के साथ लैदरेट सीट्स पेश की गई है। बात अगर अन्य फीचर की करें तो बता दें EV में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग, ऑल-4 डिस्क ब्रेक के साथ कई अन्य फीचर मिलते हैं।
अगर रंगों की बात करें तो आपको इसमें 10 ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसमें नेपोली ब्लैक डुअल टोन (Napoli Black Dual Tone), गैलेक्सी ग्रे डुअल टोन (Galaxy Grey Dual Tone), एवरेस्ट व्हाइट डुअल टोन (Everest White Dual Tone), आर्कटिक ब्लू डुअल टोन (Arctic Blue Dual Tone), इन्फिनिटी ब्लू डुअल टोन (Infinity Blue Dual Tone), नेपोली ब्लैक (Napoli Black), गैलेक्सी ग्रे (Galaxy Grey), एवरेस्ट व्हाइट (Everest White), आर्कटिक ब्लू (Arctic Blue) और इन्फिनिटी ब्लू (Infinity Blue) शामिल हैं।