Chhattisgarh: जेल में कैदियों ने रखा रोजा और नवरात्रि उपवास

Jailor S L Markam Kanker

Jailor S L Markam Kanker

Share

Chhattisgarh: नवरात्रि और रमजान के पवित्र माह में कांकेर स्थित जेल के बन्दी भी बरसों पुरानी गंगा-जमुना की तहजीब को मजबूत कर रहे। चैत्र नवरात्र में जहां जिला जेल के बन्दी माता की भक्ति में लीन होकर उपवास रख रहे है। वही मुस्लिम बन्दी रमजान के पाक महीने में रोजा रखे हुए है। जिला जेल में भी बंदी इन दिनों आस्था के भक्ति में लीन है।

जेलर एस एल मरकाम ने बताया कि 35 बन्दी 9 दिनों का नवरात्रि में माता का उपवास रख रहे है। वही 3 बन्दी 3 दिन का नवरात्रि उपवास रखे है। वही रमजान का महीना शुरू हो गया है। जहां 4 मुस्लिम बन्दी रोजा रखे हुए है। जेल प्रशासन द्वारा उपवास रखने वाले बंदियों को सुबह 9 बजे और शाम 6 बजे पूजा करते है। उन्हें फलहारी की व्यवस्था भी करा दिया गया है। साथ ही पूजा-पाठ के सामान की भी व्यवस्था करा दी गई है। इसी प्रकार 4 मुस्लिम बंदियों ने भी रोजा रखा है। तो उनके लिए भी सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

22 मार्च से चैत्र नवरात्रि और 24 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो गया है। कांकेर नगर के मंदिरों में आस्था का दीपक जहां एक जला है और भक्त माता की भक्ति में लीन है वही कांकेर जेल भी भक्ति मय हो गया है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: अवैध उत्खनन की शिकायत पर अधिकारियों ने नही की कार्रवाई