Advertisement

Chhattisgarh: अवैध उत्खनन की शिकायत पर अधिकारियों ने नही की कार्रवाई

युगल किशोर उर्वशा एसडीएम बेरला

युगल किशोर उर्वशा एसडीएम बेरला

Share
Advertisement

Chhattisgarh: बेमेतरा जिले से जीवनदायिनी शिवनाथ नदी बहती है और इस नदी में पर्याप्त मात्रा में रेत मिट्टी व पत्थर मिलते हैं। अवैध उत्खनन करने वाले लोग बड़ी संख्या में रेत का उत्खनन(Mining) कर चोरी छुपे उसे बेचते हैं। जिसके चलते नदी का कटाव भी बढ़ रहा है और नदी अपने वास्तविक रास्ते को छोड़कर नए रास्ते बना रही है।

Advertisement

इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने पूर्णता रेत के खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन उसके बाद भी रेत माफिया लगातार खनन कर रहे हैं। इसी के तहत ग्राम डकनिया में भी अवैध उत्खनन लगातार जारी है। शिकायत के बाद अधिकारी दिखावे के लिए कार्यवाही करते हैं लेकिन कुछ दिन बाद पुनः फिर से अवैध रेत का उत्खनन शुरू हो जाता है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जब भी शिकायत मिलती है वह कार्यवाही करते हैं और पिछले दिनों भी उन्होंने कार्यवाही की है लेकिन उसके बाद भी अगर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है तो पुनः कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट-दुर्गा प्रसाद सेन

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: पुलिस को सफलता, पशु तस्करी करते 10 आरोपी पकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *