Chhattisgarh: महासमुंद में दर्दनाक हादसा ईंट भट्ठे में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत

Chhattisagarh

Chhattisagarh

Share

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में मंगलवार को देर रात बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। ईंट भट्ठे में काम करने वाले 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है।  हादसे पर छत्तीसगढ़ सरकार ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों की मदद करने के आदेश दिए है।  

महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़फुलझर में मंगलवार रात हेरान करने वाली घटना सामने आई है। ईंट भट्ठा में ईंटों को पकाने के लिए आग लगाकर भट्ठा के ऊपर ही सो रहे छह श्रमिकों में से पांच की दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं एक श्रमिक की हालत गम्भीर है। जिसका बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया फिर हालत ठीक न होने पर रायपुर रेफर कर दिया गया। बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक गांव में कुंज बिहारी पांड़े का ईंट का भट्ठा है। कुंज बिहारी पांड़े कोई और नहीं बल्कि माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदशेखर पांड़े के छोटे भाई हैं। यह भट्ठा अवैध रूप से चलाया जा रहा था।

सीएम भूपेश बघेल ने दु:ख जताया, दी आर्थिक सहायता

सीएम भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के ग्राम गढ़फुलझर में ईंट भट्ठा में काम वाले  पांच श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। सीएम भूपेश बघेल ने मृत्य व्यक्तियों के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मंज़ूर की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल श्रमिक को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की भी निर्देश दिया हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल श्रमिक को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: शराबी ने 4 फीट लंबे साप को गले में लपेटा, हैरान कर देगी आगे की कहानी