Advertisement

Chhattisgarh: शराबी ने 4 फीट लंबे साप को गले में लपेटा, हैरान कर देगी आगे की कहानी 

Chhattisgarh: शराबी ने 4 फीट लंबे साप को गले में लपेटा, हैरान कर देगी आगे की कहानी 

Chhattisgarh: शराबी ने 4 फीट लंबे साप को गले में लपेटा, हैरान कर देगी आगे की कहानी 

Share
Advertisement

Chhattisagarh: कोरबा जिले से एक मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने 4 फीट लंबे सांप को अपने गले में लपेट लिया। युवक उस दौरान शराब के नशे में था। युवक इतना ज्यादा नशे में धुत्त था कि उसने नशे कि हालात में अपनी जान दांव पर लगा दी। युवक करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक सांप के साथ छेड़खानी करते रहा। युवक कभी उसे गले में लपेटता तो कभी उसे आसमान की तरफ फेंकने की कोशिश करता रहता। कई बार तो ऐसा हुआ कि  वह सांप को अपने मुंह के पास ले गया। गनीमत ये है कि सांप जहरीला नहीं था।  वरना कुछ ही पलों में उसकी जान चली जाती। यह पूरा मामला कोरबा के सुनालिया पुल की है।

Advertisement

सांप पकड़ने के दौरान नशे में युवक

सुनालिया पुल स्थित नहर में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त था और  अजीब किस्म की हरकतें कर रहा था। जब लोगों की नजर नहर किनारे कचरे पर बैठे इस वक्ति पर पड़ी तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई। युवक के पास से गुजर रहे करीब चार फीट लंबे सांप को पकड़ लिया। युवक सांप के साथ छेड़खानी करने लग गया। आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया। पर उसने किसी की बात नहीं सुनी। लोगों ने उसें बहुत समझाया जब युवक नहीं माना तो इसकी सूचना आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी गई। सांप को युवक के कब्जे से छुड़ाया और उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया।

सांप जहरीला नही, पर खतरनाक था

संस्था के सदस्य सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू कर उसे नहर में छोड़ा. इस घटना मे किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. सांप रेस्क्यू करने वाले टीम ने बताया कि यह एक धमना सांप है, जिसे अंग्रेजी मे रैट स्नेक कहा जाता है. इसमें किसी भी तरह का कोई भी जहर नहीं होता है. फिर भी यह सांप काफी हमलावर होता है. यह आम तौर पर चूहे और मेंढक खाने के लिए कचरे के ढेर में आ जाते हैं.

ये भी पढ़े: Indian Railways: Railways से होकर गुजरने वाली ये आठ ट्रेनें रद्द, 10 को रीशेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *