Chhattisgarh

Chhattisgarh: खालिस्तान के समर्थन में रैली निकालने के मुद्दे पर गूंजा विधानसभा सत्र, CM ने कहा…

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण में कहा कि जिस तरह से नारा लगाते हुए निकले उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, न ही बक्शा जाएगा। आसंदी ने विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री के बोले गए शब्दों को प्रस्ताव के रूप में सम्मिलित करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन के भीतर दिए अपने व भाषण में कहा कि कल 30-35 लोग बिना सूचना दिए नारा लगाते हुए निकले थे।

Bhupesh Baghel

जहां तक सिख समाज की बात है तो उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन जिस तरह से नारा लगाते हुए निकले, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, न ही बक्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि वीडियो खंगाले जाने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है। वीडियो खंगाले जा रहे हैं। देश विरोधी गतिविधियों में जो भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। देश विरोधी नारे लगाए होंगे तो कार्रवाई होगी। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ 2 जगहों पर जुलूस निकाला गया है। एक जुलूस पंजाब में और दूसरा छत्तीसगढ़ में निकाला गया है।  इससे पूरे देश में छत्तीसगढ़ की बदनामी हुई है, इसलिए मुख्यमंत्री के इस भाषण को प्रस्ताव माना जाए।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: CM बघेल की बड़ी घोषणा, प्रदेश सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदेगी धान

Related Articles

Back to top button