Chhattisgarh: CM बघेल की बड़ी घोषणा, प्रदेश सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदेगी धान

Cm Of Chhattisgarh Bhupesh Baghel
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में बड़ी घोषणा करते हुए, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस साल से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का एलान किया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने पूरा कर दिया है। इस साल से सरकार 20 क्विंटल प्रति कर धान की खरीदी करने जा रही है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद मंत्री कवासी लखमा और शिव कुमार डेहरिया ने उनका आभार जताया हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा छग किसानों का प्रदेश है। भेंट मुलाकात के दौरान किसान 20 क्विंटल धान खरीदी की मांग कर रहे थे। आज मैंने सदन में घोषणा की अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा। किसानों के बदौलत हमारी सरकार बनी है। उनकी जो मांग थी उसको हमने पूरा किया है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस मास्टर स्ट्रोक पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा इस सरकार के ऊपर कोई विश्वास नहीं करने वाला। सरकार को समझ में आ गया कि जनता ने इन्हें हटाने का निर्णय ले लिया है। नवंबर 2023 के चुनाव में बीजेपी आने वाली है। इसलिए अपने हार के डर से 20 क्विंटल की खरीदी की घोषणा की है। वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने के बाद धान का उत्पादन बढ़ा है। बीजेपी 57 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी से आगे नहीं बढ़ पाई थी। सही समय में लिया गया निर्णय हैं।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पास होने पर पत्रकारों ने सीएम भूपेश का जताया आभार