Chhath Puja 2023: 1000 से ज्यादा छठ घाटों से बनेगी दिल्ली वासियों की छठ, श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई समस्या

Chhath Puja 2023
Chhath Puja 2023: आज पूरे देश में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम से पूर्वांचल लोगों के बीच बनाया जा रहा हैं। इसी को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में भी लाखों पूर्वांचली भाईयों की आस्था को ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लगभग 1000 से अधिक छठ घाटों का निर्माण किया है, जिसकी जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीते शनिवार मीडिया से बात करते हुए दी है।
1000 से अधिक छठ घाटों का करवाया निर्माण – सौरभ भारद्वाज
Chhath Puja 2023: हर साल की तरह इस साल भी महापर्व छठ पूजा के मौके पर किसी भी श्रद्धालु को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, उसके लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 1000 से अधिक छठ घाटों का निर्माण करवाया है। बीते शनिवार दिल्ली के करावल नगर के वीर सावरकर अस्पताल परिसर में बन रहे विशाल छठ घाट का दौरा करने पहुंचे दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी।
AAP सरकार से पहले थे मात्र 75 छठ स्थल
सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले दिल्ली में मात्र 75 जगहों पर ही पूर्वांचल के इस महापर्व का आयोजन किया जाता था, लेकिन दिल्ली में पूर्वांचल भाई बहनों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने अधिक से अधिक छठ घाट के निर्माण करने का आदेश जारी किया, ताकि किसी भी श्रद्धालु को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
हर जगह कृत्रिम शौचालय और चिकित्सा सुविधाओं का इंतजाम
दिल्ली में भारी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए सभी 1000 से अधिक छठ घाटों पर कृत्रिम शौचालय, एंबुलेंस तथा चिकित्सा सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar