‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’, मुंबई लोकल ट्रेन में लटककर यात्रा करना एक युवक को पड़ा भारी

सोशल मीडिया पर आजकल बहुत तरह के वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाते है। कुछ वीडियो तो ऐसी होती है, जिन्हें देखकर लोग हैरान भी हो जाते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग जरुर कहेंगे सावधानी हटी दुर्घटना घटी। बता दें वायरल वीडियो मुंबई के लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि कैसे हमेशा से भारतीय रेलवे सुरक्षा को लेकर यात्रियों से अपील करती रहती ट्रेन कि मेनगेट पर न लटके और न बैठे। जिसके कारण उनके साथ कोई हानि होने का खतरा या किसी प्रकार का दुर्घटना ना घटित हो जाए।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा ने भरा नामांकन, राहुल गांधी समेत विपक्ष के दिग्गज नेता रहे मौजूद
लेकिन बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से अपनी जान जोखिम में डाल कर ट्रेन में गेट पर लटके या बैठ दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर यात्रियों के साथ हुए हादसों की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हालही में सेल्फी लेती एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके गिरते ही दूसरे पैसेंजर द्वारा पकड़ लिया जाता है। अब ठीक ऐसा ही एक और हादसे का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
The 18-year-old has been admitted with fractures. He was lucky but many others are not.
— megha sood (@memeghasood) June 24, 2022
Railway police appeal to people to not risk their lives like this.@grpmumbai @HTMumbai @RoadsOfMumbai @mumbaimatterz pic.twitter.com/0iBjuTn3g2
वीडियो देख कांप जाएगी रूह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। मुंबई लोकल ट्रेन के दरवाजे पर लटके एक 18 साल के लड़के को सिग्नल पोल से टकराकर गिरते देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई में ठाणे जिले में ट्रेन से लटका एक लड़का सिग्नल के खंभे की चपेट में आ जाता है। इसके साथ ही हादसे के कारण लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल ये कहा जा रहा है कि लड़का चलती लोकल ट्रेन से गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। बता दें यह घटना कलवा और ठाणे रेलवे स्टेिशन के बीच की बताई गई है।
रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी का कहना है कि, घायल को अस्प ताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। अबतक इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने देख लिया है और लोगों को मनाना है इस तरह कि यात्रा करना बिल्कुल ही जोखिम से भरा हुआ होता है। इसलिए सावधानी के साथ हमेशा यात्रा करें।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी हिमा दास ने अपनी मौत को हराकर जीता खिताब, सुनाई अनसुनी कहानी