राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा ने भरा नामांकन, राहुल गांधी समेत विपक्ष के दिग्गज नेता रहे मौजूद

राष्ट्रपति चुनाव के मद्दे नजर विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आज संसद भवन पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें उनके साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, द्रमुक के ए राजा और नेकां नेता फारूक अब्दुल्ला सहित कई शीर्ष विपक्षी नेता मौजूद रहे। हालांकि एनडीए की तरफ से उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पिछले हफ्ते ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है।
यह भी पढ़ें: Supreme Court में शिवसेना से बागी विधायकों की अर्जी पर जारी अहम सुनवाई
18 जुलाई को चुनाव
देश में अगला राष्ट्रपति निर्वाचित करने के लिए 18 जुलाई को चुनाव होगा। इसके साथ ही 21 जुलाई को इसके परिणाम भी आ जाएंगे। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के साथ-साथ कई राज्य विधानसभाओं में बीजेपी के संख्या बल के मद्देनजर पार्टी आगामी चुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत आसानी से सुनिश्चित करने की स्थिति में जुटी हुई हैं। हालांकि नामांकन के बाद यशवंत सिन्हा के समर्थन में राहुल गांधी ने बयान दिया। उन्होंने कहा की यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है।
इससे पहले विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने रविवार को कहा था कि अगले महीने होने वाला राष्ट्रपति चुनाव व्यक्तिगत मुकाबले से कहीं अधिक बड़ा है। और सरकार की तानाशाही प्रवृत्तियों का विरोध करने की दिशा में एक कदम है। सिन्हा ने कहा कि वह अपने बेटे एवं भाजपा सांसद जयंत सिन्हा का समर्थन नहीं मिलने को लेकर किसी ‘धर्म संकट’ में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटा अपने ‘राज धर्म’ का पालन करेगा और मैं अपने ‘राष्ट्र धर्म’ का पालन करूंगा।
शरद पवार ने यशवंत सिन्हा की जीत सुनिश्चित करें
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों को अपने उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई राष्ट्रपति चुनाव के अंकगणित पर नजर डालें तो स्थिति उतनी खराब नहीं है, जितनी बताई जा रही है और विपक्षी दलों को अच्छी लड़ाई लड़ने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे।
यह भी पढ़ें: सपा की हार से बौखलाए आजम खान ने सरकारी तंत्र पर लगाए गंभीर आरोप