Advertisement

सपा की हार से बौखलाए आजम खान ने सरकारी तंत्र पर लगाए गंभीर आरोप

Share
Advertisement

रामपुर: सपा नेता आजम खान ने लोकसभा उपचुनाव में सपा की करारी हार के बाद चुप्पी तोड़ते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या है। आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी घनशयाम लोधी ने सपा प्रत्याशी को 42 हजार वोटों से सियासी रण में मात दे दिया है। हालांकि गुस्सा होना भी लाजमी है क्योंकि रामपुर आजम खान का गढ़ माना जाता है और अचानक से उसपर भाजपा की जीत विश्वास करने से परे है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सपा के गढ़ में खिला कमल, आजमगढ़ उपचुनाव में निरहुआ की शानदार जीत

आजम खान का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर

आज रामपुर चुनाव के जैसे ही नतीजे घोषित हुए मानो सपा खेमे में हार की बौखलाहट साफ देखने को मिली। करारी हार के कारण सपा नेता आजम खान ने पूरे तंत्र को ही लपेटे में लेते  हुए कहा कि आज सरकार की भले ही जीत हो गई हो। लेकिन रामपुर वासियों के लिए एक तरह से ये हार ही है। और इस जीत के पीछे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग छुपा हुआ है।

हमेशा के लिए छोड़ देंगे राजनीति

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की मैं दावा करता हूं कि अगर इन्हीं चुनाव को कोई अंतरराष्ट्रीय संस्था करा दें तो नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे। और अगर ऐसा न हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

बीजेपी की बड़ी जीत

योगी सरकार 2.0 की लहर में सपा अपने गढ़ को खोते हुए नजर आ रहे है। बता दें रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से ज्यादा उम्मीद आजम खान से लगी हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा था कि आसिम रजा तो सिर्फ एक चेहरा हैं। असल में चुनाव तो आजम खान ही लड़ रहे हैं। बता दें उपचुनाव के प्रचार की कमान भी खुद आजम खान ने ही संभाली हुई थी। लेकिन भगवा रंग की आंधी में सब साफ हो गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के राजेंद्र नगर से AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक की बड़ी जीत, CM केजरीवाल ने जीत की दी बधाई

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *