बिजनेसमैन आर त्यागराजन ने दान किए करोड़ों रुपए

श्रीराम ग्रुप के फाउंडर आर त्यागराजन ने अपने छोटे से घर और कार को छोड़कर सारी संपत्ति दान कर दी है. एक इंटरव्यू में 86 साल के त्यागराजन ने कहा कि मैंने 750 मिलियन डॉलर (करीब 6210 करोड़ रुपए ) का दान दिया है।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह दान कब दिया है. अपने लिए उन्होनें एक छोटा घर और सस्ती कार छोड़ी है. त्यागराजन के पास मोबाइल भी नहीं है. त्यागराजन ने अपनी सारी हिस्सेदारी कर्मचारियों के एक समूह को दे दी. उन्होंने सारा पैसा श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट को ट्रांसफर कर दिया.