‘थ्रेड्स’ ऐप पर जल्द मिलेगा डायरेक्ट मैसेज का फीचर, इंस्टाग्राम के हेड ने किया ऐलान

ट्विटर (जो अब X है) को टक्कर देने के लिए मेटा ने जुलाई की शुरुआत में ‘थ्रेड्स’ ऐप को लांच किया था। शुरुआती दिनों में तो इस ऐप ने खूब लोकप्रियता और डाउनलोडस पाए, पर कुछ ही दिनों में इस प्लेटफार्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या में भारी कमी आने लगी। जिसे देखते हुए इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने ‘थ्रेड्स’ ऐप पर जल्द ही डायरेक्ट मैसेज (डीएम) फीचर सभी के लिए उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। मेटा के द्वारा ये कदम प्लेटफार्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या बढाने के लिए उठाया जा रहा है।
यह खबर ‘थ्रेड्स’ ऐप के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह फीचर यूजर्स को आपस में संवाद करने का अवसर देगा। इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो लाखों यूजर्स को एक साथ जोड़ता है। इसी की तर्ज पर ‘थ्रेड्स’ ऐप पर डायरेक्ट मैसेज का फीचर इसे यूजर्स के लिए अनुकूल बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। ये फीचर संवाद को और अधिक सुविधाजनक और आनंददायक बना देगा। ‘थ्रेड्स’ ऐप के यूजर्स डीएम फीचर को जल्द ही अपने फोन पर अनुभव कर सकेंगे। इतने प्रयासों के बाद क्या ‘थ्रेड्स’ ऐप अपने एक्टिव यूजर्स को वापस ला पाएगा या नहीं ये देखना दिलचसप होगा।
रिपोर्ट -वैभव शर्मा
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जोरदार बम धमाका, 35 लोगों की मौत