खेल

बुमराह और शमी ने पलटा मैच का पासा, आग उगल रहे भारतीय गेंदबाज

नई गेंद से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी कहर बरपा रहे हैं. हालांकि, कुछ एक्ट्रा रन भी गए हैं. फिलहाल 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 42 रन है. ट्रेविस हेड 13 गेंद में 09 पर हैं. वहीं स्टीव स्मिथ ने अभी खाता नहीं खोला है.

47 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. हालांकि, स्मिथ आउट नहीं थे. अगर वह DRS लेते तो नॉट आउट रहते. लेकिन स्मिथ ने रिव्यू नहीं लिया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी आग उगल रहे हैं.

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन है. ट्रेविस हेड 26 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 पर खेल रहे हैं. शमी के इस ओवर में दो चौके के साथ कुल 9 रन आए. हेड के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं. हालांकि, अभी तक लाबुशेन ने खाता नहीं खोला है.

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन है. ट्रेविस हेड 31 गेंदों में 22 और मार्नस लाबुशेन 14 गेंद में तीन रन पर खेल रहे हैं. पिच से स्पिनर्स को मदद नहीं मिल रही है.

Related Articles

Back to top button