सुबह 8 बजे से एपल के दोनों ऑफिशियल स्टोर खुले, आईफोन लेने के लिए स्टोर के बाहर लगी लाइन

Share

आईफोन 15 सीरीज के फोन आज यानी 22 सितंबर से भारत में उपलब्ध हो गए हैं और यह खबर खुशियों की बात है। एपल के दोनों ऑफिशियल स्टोर आज सुबह 8 बजे से खुल गए हैं, जबकि आमतौर पर इन्हें 11 बजे खोला जाता है। इन स्टोरों के बाहर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।

आपको बता दें मुंबई के BKC स्टोर पर एक ग्राहक ने बताया कि वह कल दोपहर 3 बजे से लाइन में लगे थे। वह बताते हैं, “मैं भारत के पहले एपल स्टोर से पहला आइफोन खरीदने के लिए 17 घंटे से लाइन में लगा हुआ हूँ। मैं अहमदाबाद से आया हूँ…”

इस बार, पहले दिन से ही मेड इन इंडिया आईफोन उपलब्ध हैं, जो एक अद्वितीय घटना है। हालांकि भारत में आईफोन का निर्माण 2016 से हो रहा है, लेकिन इस बार प्रोडक्शन शुरू होने के पहले ही यह फोन खरीदने का मौका मिल रहा है।

बता दें कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एपल ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है।

इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: आचार्य प्रमोद कृष्णन का बयान, सनातन का विरोध करने वाली पार्टियों को INDIA गठबंधन से करे बाहर