Bihar Politics: लालू यादव ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिया हिंट, राजद कार्यकर्ता करेंगे ये काम

Bihar Politics: लालू यादव ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिया हिंट, राजद कार्यकर्ता करेंगे ये काम

Bihar Politics: लालू यादव ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिया हिंट, राजद कार्यकर्ता करेंगे ये काम

Share

Bihar Politics: 4 जून यानी कल लोकसभा चुनाव के परिणाम आ जाएंगे। परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो ने राज्यवासियों को मैसेज दिया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में आपने जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इंडिया गठबंधन के पक्ष में जमकर मतदान किया, इसके लिए मैं आप सभी का ह्रदय से आभारी हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं आभारी हूं आईएनडीआई गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के एक-एक कार्यकर्ता का जिसने चुनाव के दौरान भीषण गर्मी की परवाह किए बिना पूर्ण मनोयोग के साथ संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए दिन-रात एक कर दिया।

मैं अपने साथियों से कहना…

लालू यादव ने कहा कि साथियों मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जो मुहिम हमने शुरु की थी उसको अभी मंजिल पर पहुंचाना बाकी है। जनता ने अपना मत इंडिया गठबंधन की विजय के तौर पर दिया है लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमरा दायित्व है इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे। जिससे हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रह पाए।

राजद के कार्यकर्ता …

लालू यादव ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें और झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सके। तो साथियों होशियार रहना, चौकन्ना रहना, एक-एक वोट गिनती सजगता के साथ करानी है।

ये भी पढ़ेः Indigo Bomb Threat: इंडिगो-अकासा फ्लाइट में बम की सूचना, विमान ने 2 घंटे की देरी से भरी उड़ान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें