UP BJP Crisis: पार्टी में इस्तीफों का सिलसिला जारी, अब आयुष मंत्री और तीन विधायकों ने कहा बाय-बाय

यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पार्टियों में उठापटक शुरू हो गई है. बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. बीते 3 दिनों से एक के बाद एक इस्तीफों का दौर जारी है. गुरूवार को प्रदेश के आयुष मंत्री धर्मसिंह सैनी और तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया है.
धर्म सिंह सैनी और तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा
औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी, शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा और लखीमपुर खीरी से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने आज इस्तीफा दे दिया. धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी हैं.चारों नेताओं ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को ही विनय शाक्य ने बीजेपी से जाने का ऐलान किया था. विधायक ने कहा कि स्वामी प्रसाद जहां कहेंगे वहां जाएंगे.
मंगलवार से जारी इस्तीफों का ‘पतझड़’
बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद तिंदवारी विधानसभा से बीजेपी विधायक विधायक ब्रजेश प्रजापति, विधायक रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर ने इस्तीफा दे दिया. आज मंत्री धर्म सिंह सैनी, शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा और लखीमपुर खीरी से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी और औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.
हिन्दी ख़बर से बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
बीजेपी में मची भागमभाग के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य का नया ट्वीट सामने आया है. उन्होंने कहा है कि नाग रूपी RSS और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा. हिन्दी से बातचीत करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सरकार बनाता भी है और सरकार गिराता भी है.